NEXT 23 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ से अपने प्रेमी के साथ विवाह करने के बाद चर्चा में आई सोशल मीडिया फेम जाह्नवी मोदी ने कहा है कि उसकी जान को खतरा है और पुलिस प्रशासन को उसे प्रोटेक्शन देना चाहिए। जाह्नवी ने अपने घरवालों की ओर से दर्ज अपहरण के मुकदमे को पूरी तरह झूठा करार दिया है।
https://www.facebook.com/share/v/19xSVVB4Ri/
गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए जाह्नवी ने कहा है कि मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ है। मैं मेरी मर्जी से गाड़ी में बैठी थी और मैंने मेरी मर्जी से शादी की है। मेरे घर वालों ने जो मुकदमा लगाया है अपहरण का, वो बिल्कुल झूठ है। मैं बालिग हूं, मुझे मेरे फैसले खुद लेने का अधिकार है। हमारी जान को खतरा है। मेरा पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि हमारी हेल्प करें, हमें प्रोटेक्शन दिलवाएं।
इस वीडियो में जाह्नवी के साथ उसका पति तरुण सिकलीगर भी दिखाई दे रहा है। हालांकि तरुण ने वीडियो में एक शब्द भी नहीं बोला है।