NEXT 15 फरवरी, 2025। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने सिंचाई पानी और बिजली की मांग को लेकर सुबह 10 बजे से ही राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर चक्का जाम कर दिया। इस आंदोलन के चलते लूणकरणसर, रोझा चौराहा, पिपेरा मलकीसर, महाजन, अर्जुनसर, जामसर, धीरेरा, हंसेरा सहित कई स्थानों पर यातायात पूरी तरह ठप रहा।

लूणकरणसर में हुए प्रमुख धरने में कॉमरेड लालचंद भादू, पीसीसी महासचिव डॉ. राजेंद्र मुण्ड, प्रभुदयाल सारस्वत, किसान नेता महिपाल सारस्वत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोदारा, पूर्व प्रधान बृजलाल गोदारा, किसान सभा सचिव रामप्रताप मेघवाल, मांगीलाल गोदारा, पार्षद हारून कुरैशी और अमजद कुरैशी सहित कई किसान नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की भारी किल्लत है, जिससे किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं। इसके अलावा, बिजली कटौती की समस्या से भी किसान परेशान हैं। उनकी मांग है कि सरकार तुरंत प्रभाव से इन समस्याओं का समाधान करे।
इस चक्का जाम के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाई रखी। दोपहर 2बजे आपसी समझाईश से किसान माने और यातायात सामान्य हुआ।