#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

37 दिनों से JPL टीम कर रही सेवा कार्य, बेसहारा जीवों को खिला रहे भोजन

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 13 फरवरी, 2025। समर्पण और सेवा भावना के साथ JPL टीम पिछले 37 दिनों से लगातार गौसेवा और पशु-पक्षियों की देखभाल कर रही है। यह युवा टीम प्रतिदिन गलियों में घूमकर बेसहारा पशुओं और पक्षियों को गुड़, हरी सब्जियां, दूध, बिस्किट आदि खिला रही है।


टीम के सदस्यों के अनुसार, वे पिछले चार वर्षों से सामाजिक सेवा के विभिन्न कार्यों में सक्रिय हैं। इस पहल के तहत प्रतिदिन लगभग 3 से 4 क्विंटल सब्जियां वितरित की जा रही हैं और 10 से 15 कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
समाजसेवियों का मिल रहा सहयोग
इस सेवा कार्य से प्रेरित होकर कई समाजसेवियों ने भी अपना योगदान दिया है। विशेष सहयोग देने वालों में विनीता मालू, विक्की मीणा, मनीष बोथरा, श्याम मूंदड़ा, राकेश राठी, सीताराम रामावतार, पवन मूंदड़ा, शिवरतन सारस्वा, रूपेश प्रजापत, केपी मूंधड़ा, कैलाश सारस्वत, अर्जुन प्रजापत, सुरेश भादानी, इंद्रचन्द तापड़िया, कोमल एजेंसी, राजकुमार जांगिड़, पूनमचंद मालू, नारायण मोदी एवं कई गुप्त सहयोगी शामिल हैं।
JPL टीम ने आमजन से अपील की है कि वे भी इस सेवा कार्य से जुड़ें और जरूरतमंद पशु-पक्षियों की मदद के लिए आगे आएं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group