श्रीडूंगरगढ़ । NEXT 12दिसम्बर, 2024 । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सबसे बड़े और विकास की राह पर अग्रसर गांव मोमासर में शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन और बस स्टैंड विश्राम गृह का लोकार्पण किया जाएगा। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत, प्रमुख उद्योगपति कन्हैयालाल जैन (पटावरी) और आनंद डागा के द्वारा लोकार्पण किया जाएगा।

सामाजिक कार्यकर्ता विद्याधर शर्मा ने बताया कि इस दौरान सरपँच सरिता देवी संचेती की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के सैंकड़ों गणमान्य नागरिक और मोमासरवासी उपस्थित रहेंगे।

उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन का निर्माण उद्योगपति के. एल. जैन द्वारा और बस स्टैंड पर विश्राम गृह का निर्माण जड़ाव देवी मोहनलाल डागा परिवार की ओर से आनंद डागा द्वारा करवाया गया है।