NEXT 1 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। किस्तुरी देवी राठी राजकीय पशु चिकित्सालय, कालूबास में शनिवार को 12वें स्थापना दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पशुपालन विभाग की ओर से भामाशाहों व दानदाताओं का सम्मान किया गया तथा पशु हितार्थ एक दिवसीय टीकाकरण व शल्य चिकित्सा शिविर लगाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे ओमप्रकाश राठी (संरक्षक, श्रीकृष्ण गौशाला समिति, कालूबास), जिन्होंने 12 वर्ष पूर्व इस चिकित्सालय के लिए भूमि दान कर परिसर का निर्माण करवाया था। पशुपालन विभाग के डॉ. नरेश सक्सेना, ब्लॉक अधिकारी श्रीडूंगरगढ़, डॉ. दिनू खां, प्रभारी चिकित्सालय कालूबास, डॉ. सुभाष घारू, डॉ. रूचि पटवा, गजानंद व उदय सिंह बाना ने राठी का शाल, साफा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश राठी ने कहा कि एक समय श्रीडूंगरगढ़ में केवल एक ही पशु चिकित्सालय था। पशुपालकों की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए, माता किस्तुरी देवी राठी के नाम से इस परिसर की स्थापना की गई थी। उन्होंने घोषणा की कि यदि यह पशु चिकित्सालय पोलीक्लीनिक में अपग्रेड होता है, तो इसके लिए आवश्यक भूमि, निर्माण और उपकरणों की व्यवस्था वे स्वयं करेंगे।
कार्यक्रम में भामाशाहों ने भी योगदान दिया-
- दलीप ने कम्प्यूटर व प्रिंटर प्रदान किए।
- सुशील मुंधडा ने डेजर्ट कूलर भेंट किया।
- सरदाराराम बाना (सेवानिवृत्त व्याख्याता, श्रीडूंगरगढ़) ने फर्नीचर प्रदान किया।
- ओमप्रकाश राठी (जीवदया गौशाला, श्रीडूंगरगढ़) ने ₹11,000 का आर्थिक सहयोग दिया।
सभी दानदाताओं के प्रति पशुपालन विभाग ने आभार व्यक्त किया।
स्थापना दिवस पर आयोजित शल्य चिकित्सा व टीकाकरण शिविर में 5 पशुओं की सफल सर्जरी (टेल एम्पूटेशन, यूरीश्रल डायवर्टीक्यूलेक्टोमी, एब्सेस, टीट फिस्टुला, लेसरेटेड वुंड) की गई। वहीं, 40 श्वानों में रेबीज़ का टीकाकरण और 50 अन्य सामान्य रोगी पशुओं का उपचार किया गया।
शिविर में सहदेव, रामसिंह जाखड़, नीरू, शमा, रविशंकर पांडे, रामनिवास, राजू डेलू व सलीम ने सक्रिय सहयोग दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुभाष घारू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दिनू खां ने प्रस्तुत किया।















