NEXT 4 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 स्टैंडिंग वारंट वाले आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान कालूराम पुत्र कुम्भाराम सुथार निवासी कल्याणसर नया के रूप में हुई है।

9 साल पहले पत्नी को घर से निकाला था
पुलिस के अनुसार कालूराम ने करीब 9 साल पहले शादी के 20 दिन बाद ही पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद से वह अदालत में पेश नहीं हो रहा था। फैमिली कोर्ट बीकानेर ने आरोपी के खिलाफ 5 वारंट जारी कर रखे थे।
कॉन्स्टेबल पुनीत की रही अहम भूमिका
गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल पुनीत की मुख्य भूमिका रही। टीम में हेड कॉन्स्टेबल भगवानाराम और कॉन्स्टेबल अभिषेक मीणा भी शामिल थे। आरोपी काफी दिनों से पुलिस की पकड़ से बचता आ रहा था और हर बार लोकेशन बदलकर चकमा दे देता था।
लगातार कार्रवाई में जुटी पुलिस
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की इस विशेष टीम ने पिछले 8 दिनों में कुल 15 स्टैंडिंग वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश भी लगातार जारी है।