NEXT 21 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में सोमवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम और द्वितीय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, बीकानेर का सहयोग रहा।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. नवदीप सिंह बैंस ने करंज, अमलतास और गुलाब के पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया और हर छात्रा से एक पौधा लगाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों को नीम, शीशम, पीपल, खेजड़ी, सहजन, शहतूत, मेंहदी और करंज के पौधे वितरित किए गए। साथ ही उन्हें पंच प्राण शपथ दिलवाई गई। छात्राओं ने पौधों की देखभाल और प्रकृति की रक्षा का संकल्प भी लिया।
इस मौके पर ज्योति मेव (कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता), वीनू सिंगल (कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी), राधेश्याम स्वामी (कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता) भी मौजूद रहे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. विनोद कुमारी, डॉ. हिमांशु कांडपाल और तनुजा कंवर के निर्देशन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। छात्राओं में कार्यक्रम को लेकर खास उत्साह देखा गया।