प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश कौशिक ने केक काटकर की शुभ शुरुआत, चौधरी उदाराम ने किया तिलक अनुष्ठान
NEXT 1 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। एजी मिशन विद्यालय परिसर में शनिवार को खाटू वाले श्याम बाबा का पावन जन्मदिन भक्ति, उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही पूरे परिसर में धार्मिक माहौल बना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश कौशिक ने केक काटकर की। इसके बाद विद्यालय के संरक्षक चौधरी उदाराम ने पारंपरिक तिलक कार्यक्रम संपन्न किया। तिलक अनुष्ठान के दौरान पूरा वातावरण “श्याम नाम के जयकारों” से गूंज उठा।

छात्र-छात्राओं ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर श्रद्धा भाव प्रकट किया। शिक्षकगण व अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने खाटू श्याम बाबा से विद्यालय परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। सभी ने मिलकर श्याम बाबा के जन्मोत्सव को यादगार बना दिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव रहा, बल्कि विद्यालय परिवार के बीच एकता, सहयोग और भक्ति भावना का प्रतीक बन गया।















