NEXT 7जनवरी, 2025। गांव कोटासर में भोमियाजी मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई, जो गांव के मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ कलश यात्रा में भाग लिया।

पहले दिन कथा व्यास पंडित प्रकाश तिवाड़ी, नापासर ने श्रीमद् भागवत महात्म्य का विस्तार से वर्णन किया। इस दौरान कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।