NEXT 25 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में नामी गिरामी परिवार में जमीनों का विवाद निरन्तर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इस परिवार का एक और मुकदमा खेत में अवैध रूप से घुसकर लाखों रुपयों के सामान का नुकसान करने और पहले से दर्ज मामले को खत्म करने के लिए लाखों रुपयों की डिमांड करने का आरोप लगाते हुए दर्ज हुआ है।
जयपुर निवासी रंजना सिखवाल पत्नी अशोक कुमार ने अपने पुत्र अभिषेक के साथ पुलिस थाने पहुंचकर अभिजीत व अभिलाषा सिखवाल पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। रंजना ने बताया कि उसका खातेदारी खेत श्रीडूंगरगढ़ की रोही में है। प्रार्थिनी ने बताया कि 23 जनवरी को जब शाम 5:30 बजे जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ आई तब देखा कि खेत में बने मकान, पानी कुण्ड, तार- पट्टियां व जाली मौके पर नहीं मिले। मजदूर से पूछने पर पता चला कि प्रदीप कुमार सिखवाल और दिलीप कुमार सिखवाल के पुत्र व पुत्री अभिजीत व अभिलाषा ने ट्रैक्टर और जेसीबी से मकान, कुंड, पेड़ों को खुर्द बुर्द किया है। प्रार्थिनी ने बताया कि आरोपियों द्वारा एक माह से मेरी जमीन पर नाजायज रूप से अवैध कॉलोनी काटने का कार्य किया जा रहा है।
इसके साथ ही प्रार्थिनी रंजना ने बताया कि आरोपी प्रदीप कुमार मेरे विरुद्ध करवाये गए मुकदमे को भी उठाने के लिए 20लाख रुपये की मांग कर रहा है।
पुलिस ने आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र मीणा को सौंपी गई है।
खेत में घुसकर अवैध रूप से करवाया लाखों का नुकसान, मुकदमा हटाने के लिए लाखों की डिमांड

Published on:
