NEXT 28 मार्च, 2025। रमज़ान माह के आखिरी जुम्मे पर सेरुणा स्थित मस्जिद गुलशन-ए-अशफाक में नमाज़ अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में रोज़ेदारों और नमाज़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान देश में अमन-चैन, भाईचारे और समृद्धि के लिए विशेष दुआ मांगी गई।

मस्जिद के इमाम कारी ख़ुशी मोहम्मद अशरफी ने नमाज़ अदा करवाई और रमज़ान के महत्व पर तक़रीर करते हुए कहा कि यह माह इबादत, संयम और नेकी का संदेश देता है। उन्होंने समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
समाजसेवी फिरोज़ खान ने आयोजित की इफ्तार पार्टी
नमाज़ के बाद समाजसेवी फ़िरोज़ ख़ान की ओर से रोज़ेदारों के लिए विशेष इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में रोज़ेदारों ने रोज़ा इफ्तार किया और सामूहिक दुआ में शामिल हुए।
मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने इफ्तार के दौरान एक-दूसरे को रमज़ान की मुबारकबाद दी और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश दिया।