NEXT 24 जनवरी, 2025। गुरुवार रात गांव सातलेरा के पास हुए एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाने के लिए स्थानीय नेता उपजिला अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सातलेरा के पास दो गाड़ियों की भिड़ंत में जीप से उतरकर भागा श्रमिक नानूराम मेघवाल निवासी बिग्गा हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शव को मोर्चरी में रखवाने के बाद पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया अस्पताल पहुंचे और मुआवजे की मांग रखी। आज सुबह पूर्व विधायक महिया, कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा, डॉ विवेक माचरा, कांग्रेस युवा नेता हरिराम बाना, सहीराम भुवाल, गिरधारी लाल जाखड़, मालाराम शर्मा सहित सैकड़ों किसान एवं ग्रामीण धरने में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। सभी मुआवजे की मांग कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी पुलिस जवानों के साथ मौके पर मौजूद है।