#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, आमजन को अधिकारों के प्रति सशक्त बनने की बात कही

By Next Team Writer

Published on:

---Advertisement---

NEXT श्रीडूंगरगढ़ 10 जनवरी 2025। तालुका विधिक सेवा समिति, श्रीडूंगरगढ़ के तत्त्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिग्गा में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य NALSA योजनाओं, पीड़ित मुआवजा योजना और नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान करना था।


राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में 100 लोग लाभान्वित हुए। शिविर में उपस्थित लोगों और विद्यार्थियों को तालुका सचिव जगदीश चौधरी द्वारा विभिन्न विधिक सेवाओं और उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर यह भी बताया गया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता और मुआवजा प्राप्त करने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में विधिक जागरूकता बढ़ाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति सशक्त बनाना था।
इन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुखराज भार्गव ने सचिव जगदीश का आभार व्यक्त किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

---Advertisement---

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

जहाँ पाठकों को मिलेगी पुख्ता, प्रामाणित अद्यतन खबरें, घटनाओं की अनुसन्धानपूर्वक विशेष खबरें, किसानवर्ग के लिए मंडी भाव, युवावर्ग के लिए जॉब और एजुकेशन से जुड़ी जानकारियां, खेलप्रेमियों के लिए स्पोर्ट्स, राशिफल, हेल्थ टिप्स, शेयर मार्केट और इसके साथ ही और अन्य जीवनोपयोगी जानकारियां....बस एक ही क्लिक पर।

24/7 On line