NEXT श्रीडूंगरगढ़ 10 जनवरी 2025। तालुका विधिक सेवा समिति, श्रीडूंगरगढ़ के तत्त्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिग्गा में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य NALSA योजनाओं, पीड़ित मुआवजा योजना और नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में 100 लोग लाभान्वित हुए। शिविर में उपस्थित लोगों और विद्यार्थियों को तालुका सचिव जगदीश चौधरी द्वारा विभिन्न विधिक सेवाओं और उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर यह भी बताया गया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता और मुआवजा प्राप्त करने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में विधिक जागरूकता बढ़ाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति सशक्त बनाना था।
इन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुखराज भार्गव ने सचिव जगदीश का आभार व्यक्त किया।