#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आओ जाने भरण-पोषण के कानून को…एड. दीपिका से।

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 12 दिसम्बर 2024 | आज आपको पत्नी, संतान और माता-पिता के भरण-पोषण के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 144 में बताने जा रहे हैं। इस धारा के अंतर्गत पत्नी, जायज-नाजायज संतान (जो अवयस्क हो), या संतान 18वर्ष से ऊपर की है परन्तु वह शारीरिक और मानसिक क्षति के कारण स्वयं का भरण पोषण करने में असमर्थ है या माता-पिता अपना स्वयं का भरण-पोषण करने में असमर्थ है तो भरण-पोषण प्राप्त करने के अधिकारी हैं।

भरण-पोषण के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 144

पीड़ित पक्ष पत्नी/पुत्र/ माता-पिता क्रमशः अपने पति/पिता/ पुत्र के विरुद्ध भरण पोषण के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दे सकतें है। तलाकशुदा पत्नी दूसरी शादी न करें तब तक भरण-पोषण प्राप्त कर सकती है। इन सभी उपरोक्त में एक बात कॉमन है कि भरण-पोषण प्राप्त करने का अधिकारी वही है जो स्वयं अपना भरण-पोषण करने में असमर्थ है।

धर्मान्तरण, पर पुरुष सम्बंध, बिना किसी उचित कारण के अलग रहने वाली पत्नी भरण-पोषण प्राप्त नहीं कर सकती।
कार्यवाही विचाराधीन रहने के दौरान भी मजिस्ट्रेट द्वारा अंतरिम रूप से भरण-पोषण पारित किया जा सकता है ताकि पीड़ित पक्ष को तुरंत राहत मिल सके।

अगर पत्नी सहमति से पति से अलग रह रही है तो वह भरण-पोषण प्राप्त करने की अधिकारिणी नहीं है।
मजिस्ट्रेट परिस्थितियों के अनुसार भरण-पोषण की राशि को बदलने का अधिकार रखता है। न्यायालय के आदेश देने के बावजूद अगर अप्रार्थी भरण-पोषण नहीं देता है तो न्यायालय उसे जेल भेज देगा।

Image Image

Mail:- [email protected]
Contact:- +919414417307

एडवोकेट दीपिका करनाणी श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की एक सक्रिय अधिवक्ता है जिसने समय-समय पर जनहित के मुद्दों को न्यायालय के समक्ष उठाया। आज पत्नी, संतान और माता-पिता के भरण-पोषण से सम्बंधित कानून के बारे में एड. दीपिका से यहाँ हमने जाना है ।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 माँ तनोट राय दरबार के लिए याराना पैदल यात्री संघ की रवानगी 22 अगस्त को🟢 गुरु के मार्ग से परम वैभव की ओर: श्रीडूंगरगढ़ में भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव संपन्न🟢 राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई पीटीएम, अभिभावकों ने लगाया पौधा🟢 श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में 15 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन, वितरित किए गए प्रमाण पत्र🟢 राजलदेसर रेलवे ट्रैक पर 11वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी🟢 संघ ध्वजा बंध धारी की तीसरी फैरी 21 अगस्त को रवाना होगी, महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था🟢 गौवंश से टकराकर पलटा ऑटो, ट्रक से भी भिड़ा; 3 घायल, एक की अंगुली टूटी