NEXT 1 सितम्बर, 2025 श्रीडूँगरगढ़। भारतीय जीवन बीमा निगम की 69वीं वर्षगांठ सोमवार को सेटेलाइट शाखा कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत निगम गीत से हुई। शाखा प्रबंधक के.सी. मीणा ने निगम की उपलब्धियों की जानकारी दी और कर्मचारियों, अभिकर्ताओं व पॉलिसीधारकों को शुभकामनाएं दीं।
सामाजिक कार्यकर्ता तोलाराम मारु ने भी संबोधित करते हुए एलआईसी की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मारु सहित निगम कर्मचारियों व अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया। अभिकर्ता श्वेता चौहान ने फूलों की आकर्षक रंगोली बनाई।

इस दौरान एबीएम दीपक सारण, एएओ दिनेश कथूरिया, सुनील जैन, विकास अधिकारी के एल जैन, एस के सोनी, आर के कच्छावा, भुवनेश पारीक, जी एस सारस्वत, जयंत सिंह, अभिकर्ता लक्ष्मण सुथार, सन्दीप शर्मा, सन्तोष शर्मा, ओमप्रकाश जाखड़, श्वेता चौहान मौजूद रहे।