NEXT 12 मई, 2025। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रविवार रात हुए ब्लैकआउट के बाद सोमवार सुबह जनजीवन सामान्य होता नजर आया। बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में चाय की थड़ियों पर लोगों की चहल-पहल और चर्चाओं से सामान्य दिनों जैसी स्थिति बनी रही, हालांकि प्रशासन द्वारा एहतियातन स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान आज भी बंद रखे गए हैं।
श्रीगंगानगर जिले में विशेष सुरक्षा उपायों के तहत बॉर्डर से सटे तीन किलोमीटर क्षेत्र में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही पर प्रतिबंध जारी है। कृषि कार्य के लिए भी प्रशासनिक अनुमति आवश्यक कर दी गई है। जिला कलेक्टर डॉ. मंजू द्वारा यह आदेश जारी किया गया।
वहीं, जोधपुर, जैसलमेर, किशनगढ़, बीकानेर एयरपोर्ट को 15 मई तक बंद रखा गया है और किसी भी प्रकार की उड़ानों का संचालन नहीं हो रहा है। जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और बाड़मेर में निर्धारित समयावधि में ब्लैकआउट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जोधपुर में हालांकि ब्लैकआउट नहीं किया गया, लेकिन यहां भी स्कूल-कॉलेज बंद हैं और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। हनुमानगढ़ में पहले जारी किए गए ब्लैकआउट आदेशों को वापस ले लिया गया है।