NEXT 4 मई, 2025। बज्जू क्षेत्र के गोडू़ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक खेत से लौट रहा था। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बछड़े की भी जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, गोडू़ के चक 6 जीएमआर निवासी राजाराम गोदारा पुत्र नेनूराम खेत में काम कर घर लौट रहा था। तभी अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान रास्ते में उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। वह अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत बज्जू उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। हादसे में खेत के पास मौजूद एक बछड़ा भी बिजली की चपेट में आकर मारा गया। प्राकृतिक कहर से गांव में मातम पसरा हुआ है।