NEXT 30 जून, 2025। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 E1 के नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF लायन सुधीर बाजपेई ने सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। इस दौरान लायन मनीष सोनी (रीजन चेयरपर्सन) के नेतृत्व में रीजन मघा-19 के अंतर्गत लायन महेश राजोतिया को जोन चेयरपर्सन (प्रथम) के रूप में नियुक्त किया गया है।
इस दायित्व के अंतर्गत लायन महेश राजोतिया को निम्न तीन क्लबों का कार्यभार सौंपा गया है—
- लायंस क्लब, बीकानेर
- लायंस क्लब, मल्टीविजन बीकानेर
- लायंस क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर, श्रीडूंगरगढ़
लायन महेश राजोतिया ने इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF लायन सुधीर बाजपेई का आभार जताते हुए कहा कि
“मेरे जैसे एक छोटे से लायन सदस्य पर यह पाँचवीं बार विश्वास जताते हुए जोन चेयरपर्सन का दायित्व सौंपा गया है, यह मेरे लिए गौरव की बात है। मैं आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि डिस्ट्रिक्ट के कार्यों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए मैं पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूंगा।”