NEXT 25 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर रेंज में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत नापासर पुलिस और रेंज स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी है। चावल की बोरियों की आड़ में यह शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी।

पुलिस ने ट्रक को भारतमाला रोड पर रुकवाकर जब चैक किया तो उसमें 180 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली। ट्रक में चावल की बोरियां ऊपर रखी गई थीं, नीचे शराब के कार्टन छिपाए गए थे।
तीनों आरोपी पंजाब के, लंबे समय से कर रहे थे तस्करी
ट्रक में सवार तीनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी हैं —
- कुलविन्द्र सिंह पुत्र कर्मसिंह, नगाला (तरणतारन)
- गुरभान सिंह पुत्र अमरसिंह, पनुबिहार (जालंधर)
- सर्वजीत सिंह पुत्र बलवीरसिंह, केरू (तरणतारन)
पुलिस का कहना है कि ये आरोपी लंबे समय से चावल के ट्रकों की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे। इनसे गहन पूछताछ की जा रही है और आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
टीम में SI देवीलाल, थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह सहित कई शामिल
कार्रवाई करने वाली टीम में SI देवीलाल सहारण (प्रभारी RST, रेंज कार्यालय), नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह, ASI जगदीश प्रसाद, हैडकांस्टेबल विमलेश कुमार, कांस्टेबल आत्माराम, बाबूलाल, आरिफ हुसैन, सीताराम आदि शामिल रहे।
IG हेमंत शर्मा का निर्देश, नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
बीकानेर रेंज के IG हेमंत शर्मा के नेतृत्व में रेंज स्तर पर नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।