NEXT 29 मई, 2025। लोढेरा गांव के ग्रामीणों को वर्षों बाद बड़ी राहत मिली है। गांव स्थित 33/11 केवी जीएसएस पर गुरुवार को 3.15 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत ने विधिवत फीता काटकर ट्रांसफार्मर को चालू किया।

इस मौके पर विधायक सारस्वत ने कहा कि ट्रांसफार्मर शुरू होने से लोढेरा समेत आसपास के कई गांवों में अब बिजली आपूर्ति बेहतर होगी। यह काम लंबे समय से लंबित था और ग्रामीणों की लगातार मांग रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार गांवों तक हर मूलभूत सुविधा पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है।

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत करते हुए आभार जताया। बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, महामंत्री जगदीश पारीक, महेश राजोतिया, मूलचंद इंदौरिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, सत्तूराम, पेमाराम, सुरजाराम नायक, बीरबल राम, नवरंग लाल, पूसाराम, सोहनराम, रूघाराम, पूर्णाराम, सियाराम, भंवरलाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन जगदीश पारीक ने किया। समापन पर विधायक ने सभी ग्रामीणों के स्नेह और सहयोग के लिए आभार जताया।