NEXT 29 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बद से बदतर होती जा रही है। अस्पताल में नियुक्त कई विशेषज्ञ डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अपनी ड्यूटी यहां ना कर दूसरी जगहों पर सेवाएं दे रहे हैं। इसके चलते मरीजों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
लोक समता समिति के महासचिव तुलसीराम चौरड़िया ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि जो चिकित्सक एवं कर्मचारी श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में पदस्थापित हैं, उन्हें तत्काल मूल स्थान पर भेजा जाए।
ज्ञापन में समिति ने बताया कि —
- दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका गोस्वामी,
- चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. कौशल्या स्वामी,
- ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. विवेक मालपानी
जैसे डॉक्टरों की नियुक्ति श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में है, लेकिन वे अपनी सेवाएं अन्यत्र दे रहे हैं।
मरीजों को नहीं मिल पा रही सुविधाएं, सोनोग्राफी भी महीने में सिर्फ 3 दिन
समिति ने यह भी बताया कि अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा महीने में केवल तीन दिन ही मिलती है, जिससे सैकड़ों मरीजों को निराश लौटना पड़ता है। उन्होंने स्थायी रेडियोलोजिस्ट की नियुक्ति की भी मांग की है ताकि सोनोग्राफी जैसी जरूरी जांचें नियमित रूप से हो सकें।
अस्पताल में दिन में भी नहीं है सुरक्षा गार्ड
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि अस्पताल परिसर में आए दिन चोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं और दिन में कोई सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर नहीं होता। ऐसे में दिन में भी सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की मांग की गई है ताकि मरीजों व स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।