#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

राम जी रूठे, अब राज से आस- आफत की बरसात ने मिटा दिए किसानों के अरमान

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 8अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। किसानों के माथे पर फिर चिंता की लकीरें गहरा गई हैं। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दो दिन से जारी झमाझम बरसात अब राहत नहीं, आफत बनकर बरसी है। खेतों में पकी खड़ी फसलें और सूखने रखी उपज बेमौसम बरसात की भेंट चढ़ गईं। मेहनतकश किसानों के अरमान एक बार फिर पानी में बह गए हैं।

खेतों में कटाई के इंतजार में खड़ी फसलों को भी हुआ भारी नुकसान।

खेती अब घाटे का सौदा

खेती-किसानी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन अब यही खेती किसानों के लिए घाटे का सौदा बनती जा रही है। कभी सूखा, कभी ओलावृष्टि, तो कभी बेमौसम बरसात… संकटों का यह सिलसिला किसानों का पीछा ही नहीं छोड़ रहा। दिन-रात हाड़तोड़ मेहनत करने वाले भूमिपुत्र अब भगवान से भी सवाल करने लगे हैं- “आख़िर हम कब तक परीक्षा देंगे?”

खेतों में काटकर सुखाने के लिए रखी फसलें हुई नष्ट।

तीन दिन की झमाझम ने तबाह की मेहनत

रविवार रात से शुरू हुआ बरसात का दौर मंगलवार तक जारी रहा। सातलेरा, बिग्गा, मूंडसर, उदयरामसर, बीदासर सहित कई गांवों में 20 अंगुल से ज्यादा बरसात दर्ज की गई। खेतों में काटकर रखी मूंग-मोठ की फसलें सड़ने लगी हैं। पानी में भीगकर फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। किसानों के चेहरे पर मायूसी और आंखों में आंसू साफ झलक रहे हैं।

सातलेरा गांव की रोही में खराब हुई मोठ की फसल दिखाते किसान। चेहरे पर मायूसी बयां कर रही किसानों की पीड़ा।

“राम जी रूठ गए, अब राज से आस”

सातलेरा गांव के किसान किशनलाल जाखड़ रुंधे गले से बोले- “राम जी रूठ गया, थाली में घाल के कोस लियो है।” उन्होंने कहा कि “भगवान ने आलो काळ नाख़ दियो, फसल निकलने का वक्त आया तो बरसात कर अन्न छीन लियो।”
बिग्गा के किसान बनवारी जवरिया ने मायूसी में कहा- “अब तो राज से ही आस है, राम जी तो रूठ गए।”

मोठ-मूंग को सबसे ज्यादा नुकसान

लगातार बरसात से खेतों में खड़ी मूंग, मोठ, बाजरा, ग्वार और कपास की फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसानों के मुताबिक, “मोठ-मूंग की फसल तो शत-प्रतिशत खराब हो चुकी है।”

सरकार से सर्वे और मुआवजे की मांग

किसानों ने राज्य सरकार से तत्काल सर्वे करवाने और मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि अगर अब सरकार ने मदद नहीं की तो किसान कर्ज के बोझ तले दब जाएंगे।
किसानों ने आसमान की ओर देखते हुए कहा- “हे प्रभु! अब तो रहम कर, हमारी मेहनत का फल बार-बार मत छीन।”

सभी फ़ोटो गौरीशंकर तावनिया शर्मा, सातलेरा

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 SIR-2026 में लापरवाही पर सख्ती बढ़ी, अब तक 261 बीएलओ और 27 सुपरवाइजर को नोटिस🟢 बिग्गा बास में श्मसान भूमि के लिए विधायक को ज्ञापन सौंपा🟢 नेत्रदान कर गये पवन चौपड़ा, दो लोगों को मिलेगी नई रोशनी🟢 बाल दिवस पर लिखमादेसर विद्यालय में सन्त सोमनाथ महाराज का सान्निध्य, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति🟢 एनडीए की प्रचंड जीत पर श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय में जश्न, कार्यकर्ताओं ने फोड़े पटाखे🟢 एक ही गली में तीसरी पाइपलाइन का विरोध: राजनैतिक दबाव में काम रुका नहीं, वार्ड 13 के लोगों ने SDM को सौंपा ज्ञापन🟢 श्रीडूंगरगढ़ सहित बीकानेर जिले में बाल दिवस पर जागरूकता शिविर और प्रतियोगिताएं; मूक-बधिर विद्यालय में जज ने खेली पहली गेंद🟢 राजस्थानी भाषा जन-जागरण अभियान शुरू: प्रभात फेरियों में बच्चे आगे आए, ग्रामीण भी जुड़ने लगे; मातृभाषा को मान्यता देने की मांग तेज🟢 राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश : पंचायत और नगर निकाय चुनाव 15 अप्रैल 2026 तक कराओ, 31 दिसंबर तक परिसीमन पूरा करो🟢 राजस्थान में घर–दुकान की रजिस्ट्री महंगी, कंस्ट्रक्शन कॉस्ट बढ़ी, स्टांप ड्यूटी और DLC दरें वहीं की वहीं