50 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिला दाखिले का मौका,
18 से 25 जून तक करनी होगी ऑनलाइन रिपोर्टिंग, 1 से 5 जुलाई तक जमा होंगे दस्तावेज
NEXT 17 जून, 2025। राज्य के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) और राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत मंगलवार को शिक्षा संकुल, जयपुर में लॉटरी निकाली गई। लॉटरी का शुभारंभ शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने किया।
प्रदेश के 3,737 महात्मा गांधी विद्यालयों में 7 मई से 15 जून तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें से 50,658 विद्यार्थियों को लॉटरी के माध्यम से प्रवेश का अवसर मिला है।
लॉटरी कार्यक्रम के दौरान समसा उपायुक्त मनीषा, संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) जयपुर मंजू शर्मा, उपनिदेशक (मगाप्र) संगीता मानवी, उपनिदेशक (शाला दर्पण) सत्यनारायण भातरा, उपनिदेशक एनआईसी राजेन्द्र बिदावत एवं राजेश बैरवा भी उपस्थित रहे।
आगे की प्रक्रिया ऐसे होगी
🔹 18 से 25 जून: चयनित विद्यार्थियों को शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग (विद्यालय लॉक) करनी होगी।
🔹 26 से 30 जून: संबंधित विद्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चयनित विद्यार्थियों की सूची चस्पा की जाएगी।
🔹 1 से 5 जुलाई: अभिभावकों को विद्यालय में उपस्थित होकर हस्ताक्षरित आवेदन प्रति एवं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
🔹 दस्तावेजों के सत्यापन के बाद संस्था प्रधान पोर्टल पर प्रवेश/डिलीट का विकल्प भरेंगे।
वरिष्ठ सहायक जितेंद्र सोनी, श्रीडूंगरगढ़ ने बताया कि जो अभिभावक निर्धारित समय पर रिपोर्टिंग या दस्तावेज जमा नहीं करेंगे, उनके प्रवेश की संभावना समाप्त मानी जाएगी।