NEXT 18 जनवरी, 2025। लूणकरणसर थाना क्षेत्र के हंसेरा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब भोजासर से पेमासर जा रही एक बारात की अर्टिका कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान भोजासर निवासी भगवान दास पुत्र नौरंग दास, विनोद पुत्र हजारी भारती, सुनील पुत्र जयनारायण भारती और रावतसर निवासी कालूराम पुत्र मदन भारती के रूप में हुई है। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
घायलों की स्थिति
घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
राहत कार्य में जुटी टाइगर फोर्स और पुलिस
दुर्घटना की सूचना पर टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता और पुलिस मौके पर पहुंचे। टाइगर फोर्स के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
शोक की लहर
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया है। मृतकों के परिवारों में गहरा दु:ख व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लूणकरणसर: सड़क हादसे में 4 की मौत, 4 घायल, पढ़े पूरी खबर

Published on:
