#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

लूणकरणसर: निजी क्लिनिक में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 23 फरवरी, 2025 लूणकरणसर। लूणकरणसर कस्बे की एक निजी क्लिनिक में रविवार सुबह पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची महिला की इंजेक्शन लगने के बाद मौत हो गई। परिजनों ने क्लिनिक में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रशासन को भी घटना की जानकारी दी गई।
इंजेक्शन लगते ही बेहोश हुई महिला
मृतका तुलछी देवी (पत्नी रतननाथ), वार्ड संख्या 11, लूणकरणसर की रहने वाली थी। उसके देवर किशननाथ के अनुसार, रविवार सुबह करीब 9 बजे उसे पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद परिजन उसे कस्बे की एक निजी क्लिनिक पर ले गए। वहां मौजूद नर्सिंगकर्मी मनीराम ने उसे एक इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो गई।
परिजनों द्वारा पूछे जाने पर नर्सिंगकर्मी ने बताया कि “इंजेक्शन के कारण दो घंटे तक नींद आएगी।” लेकिन जब महिला को होश नहीं आया, तो परिजन उसे तुरंत सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने क्लिनिक में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया और हंगामा किया। उन्होंने नर्सिंगकर्मी मनीराम और उसके पिता, जो सीनियर नर्सिंग ऑफिसर हैं, पर लापरवाही का आरोप लगाया।
प्रशासन ने बनाई जांच कमेटी
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ पुखराज साध ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए बीकानेर दवा भंडार के प्रभारी डॉ. नवल गुप्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जिसमें डॉ. रमेश कुमार गुप्ता और डॉ. विभय तंवर को सदस्य बनाया गया है।
महज 300 मीटर दूर था सरकारी अस्पताल
जिस क्लिनिक में महिला को इंजेक्शन लगाया गया, वह सरकारी अस्पताल से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। प्रशासन इस बात की भी जांच करेगा कि क्या महिला को निजी क्लिनिक जाने के लिए मजबूर किया गया था या फिर यह उनकी स्वयं की इच्छा थी।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group