एडवोकेट दीपिका करनाणी ने परिवादी की पैरवी की, अन्य आरोपियों की भी जल्द होगी गिरफ्तारी
NEXT 17 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में चर्चित सोना हड़पने के मामले में सोमवार को आरोपी मदनलाल सुनार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा (जेसी) में भेज दिया। साथ ही आरोपी की ओर से मंगलवार को दायर जमानत याचिका को भी अदालत ने खारिज कर दिया।
पीड़ित सूर्यप्रकाश की ओर से मुकदमे की पैरवी कर रही एडवोकेट दीपिका करनाणी ने बताया कि आरोपी की पत्नी राधा देवी को अन्य एक मामले में पहले ही न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। अब सोमवार को मदनलाल को भी जेल भेजा गया।
एडवोकेट करनाणी ने जानकारी दी कि सोने हड़पने के अन्य मामलों में नामजद आरोपी बाबूलाल व श्रवणकुमार की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी और पीड़ितों को न्याय दिलवाया जाएगा।