NEXT 16 मार्च 2025। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक छात्रावास परिसर में शनिवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने की।

बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख रूप से स्वर्गीय विजयपाल गोदारा (पहलवानजी) की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कुश्ती दंगल की रूपरेखा तय की गई। यह आयोजन 2 अप्रैल को होगा।
इसके अलावा, आर्थिक सहयोग की घोषणा भी की गई, जिसमें धर्मपाल बांगड़वा (जालबसर) और चुन्नीलाल टाडा (श्रीडूंगरगढ़) ने समिति को सदस्यता सहयोग देने की घोषणा की।

बैठक में तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मणराम खिलेरी, प्रभुराम बाना, ओमप्रकाश बाना, हरिराम सारण, रेवंतराम चौधरी, भंवरलाल खिलेरी, गोपाल खिलेरी, राजकुमार डेलू, सहिराम सायच, रामेश्वरलाल जाखड़, रामचंद्र गीला, शंकरलाल कड़वासरा, भंवरलाल जाखड़, रेखाराम लुखा, जोराराम, हेतराम जाखड़, भगवानाराम महिया, विजयपाल खिलेरी, राजपाल गोदारा, मुलाराम खिलेरी, दीपाराम खिलेरी, भंवरलाल सारण, दानाराम, हरलाल भाम्भू, रामनिवास जाखड़, हरिराम पुनिया, सुशील सेरडिया सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
बैठक में समाज एवं छात्रावास की शिक्षा व्यवस्था पर गहन मंथन किया गया, साथ ही बालिका छात्रावास में जारी भवन निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। अंत में छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।