स्थापना दिवस पर सत्य-कृष्णा कुंज में हुआ हवन-पूजन, सैकड़ों समाजजनों ने निभाई सहभागिता
NEXT 5 जून, 2025। माहेश्वरी समाज के आराध्य भगवान महेश की अर्चना के साथ समाज के स्थापना दिवस की पुण्य स्मृति गत बुधवार को श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समर्पण के भावों के साथ मनाई गई। स्थानीय आडसर बास स्थित सत्य-कृष्णा कुंज परिसर में समाजजन एकत्रित हुए और विधिवत पूजा-अर्चना, हवन व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भगवान महेश से समाज कल्याण व विश्व कल्याण की कामना की गई। वरिष्ठ समाजसेवी मदनलाल राठी ने कहा कि भगवान महेश अपने समग्र परिवार के माध्यम से सामाजिक समन्वय व अनुशासन का संदेश देते हैं, जिसका अनुसरण कर समाज को आगे बढ़ना चाहिए।

कार्यक्रम में सामाजिक चिंतन पर विचार व्यक्त करते हुए श्रीगोपाल राठी ने कहा कि समाज में द्वेष और कुंठा के स्थान पर समर्पण और सेवा की भावना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिखावे की सामाजिकता से ऊपर उठकर ही समाज की सच्ची सेवा संभव है।
पूजन एवं हवन कार्यक्रम में झंवर, तापड़िया, बिहानी, सोनी, कर्वा, बलदेवा, कलाणी, राठी, डागा, लोहिया व लखोटिया परिवारों के सैकड़ों स्त्री-पुरुष एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पूरे आयोजन में भगवान राठी यजमान रहे। संचालन की जिम्मेदारी मांगीलाल राठी, मनोज तापड़िया व नंदलाल बिहानी ने सफलतापूर्वक निभाई।