रात 1 बजे हुआ एक्सीडेंट, सड़क पर बिना साइन बोर्ड रखे थे टीन शेड और लोहे के पिलर
आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार घायल को लेकर पहुंचे अस्पताल, समय पर मिला इलाज
NEXT 8 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री के मंगलवार को होने वाले दौरे से पहले श्रीडूंगरगढ़ में अफसरों और टोल कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कालू रोड पर बन रहे टोल बूथ के पास सड़क पर रखे टीन शेड और लोहे के पिलर ने एक बोलेरो सवार की जान ले ली होती, लेकिन समय पर इलाज मिल जाने से उसकी जान बच गई।

घटना सोमवार रात करीब 1 बजे की है। लोढेरा निवासी 40 वर्षीय फूसाराम गोदारा पुत्र भँवरलाल बोलेरो से जा रहे थे, तभी अचानक उनकी गाड़ी सड़क के किनारे रखे लोहे के पिलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि फूसाराम की गर्दन पर गहरा कट लग गया और वे लहूलुहान हो गए।
हैरानी की बात ये रही कि मौके पर ना कोई रिफ्लेक्टर था, ना कोई साइन बोर्ड। रात के अंधेरे में सड़क के बीच रखी ये लोहे की चीजें मौत का जाल बन गईं।
सूचना मिलते ही आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार प्रियंक शाह और नारायण जाट तुरंत मौके पर पहुंचे और क्विक एम्बुलेंस से घायल को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने फौरन इलाज शुरू किया।
अब सवाल यह उठ रहा है कि मुख्यमंत्री के दौरे से पहले जब चाक-चौबंद व्यवस्थाएं होनी चाहिए, तब ऐसी लापरवाही कैसे हो गई? लोगों में रोष है और वे मांग कर रहे हैं कि टोल प्रबंधन के जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो और निर्माण स्थल को सुरक्षित बनाया जाए।