NEXT 24 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर बाना गांव के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे में कार और बाइक आमने-सामने भिड़ गए। हादसे में बाइक सवार और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार कालूराम नायक पुत्र पपुराम निवासी बीदासर सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को संभाला। सूचना पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के सेवादार भी मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया।




















