NEXT 26 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 67 आरएएस (RAS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 30 उपखंड अधिकारी (SDM) भी शामिल हैं। कई प्रमुख पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
शिक्षा विभाग में बदलाव
- गजेंद्र सिंह राठौड़ को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव बनाया गया है।
- वर्तमान सचिव कैलाश चंद शर्मा का तबादला दौसा जिला परिषद के सीईओ पद पर किया गया है।
- दिनेश कुमार शर्मा को कर्मचारी चयन बोर्ड सचिव बनाया गया है।
- पूर्व सचिव भागचंद बाल को जेडीए जयपुर में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर भेजा गया है।
जोधपुर और अन्य प्रमुख तबादले
- भागीरथ बिश्नोई, जोधपुर जेडीए सचिव, को एचसीएम रिपा जोधपुर में पदस्थापित किया गया है।
- सुनील भाटी को कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय से वाणिज्यिक कर विभाग में उपायुक्त बनाया गया है।
- समंदर सिंह भाटी, सिणधरी एसडीएम, को कृषि यूनिवर्सिटी जोधपुर के रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।
विश्वविद्यालयों और आयोगों में परिवर्तन
- गुंजन सोनी, जो पूर्व में जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर के रजिस्ट्रार थे, अब राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी जयपुर में रजिस्ट्रार होंगे।
- बृजमोहन नोगिया को कला एवं संस्कृति विभाग के उप सचिव से अल्पसंख्यक आयोग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
- नवीन यादव (DLB उप सचिव) को जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद पर लगाया गया है।
- डॉ. प्रीतो सिंह पंवार को सहायता विभाग सचिव से देवनारायण बोर्ड सचिव बनाया गया है।
चार तबादले निरस्त
राज्य सरकार ने चार अधिकारियों के तबादले रद्द कर दिए हैं
- नरेंद्र कुमार जैन-1 (कर्मचारी चयन बोर्ड सचिव से भरतपुर विकास प्राधिकरण उपायुक्त)
- भूपेंद्र यादव (एडीएम बीसलपुर प्रोजेक्ट से एडीएम जोधपुर)
- सुरेंद्र प्रसाद (बसेड़ी एसडीएम से सीकरी एसडीएम)
- अमित कुमार मीणा (सीकरी एसडीएम से बसेड़ी एसडीएम)



















