NEXT 5 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के मालू परिवार ने गुरुवार को कोटासर पहुंचकर श्री करणी गौशाला में गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। परिवार की ओर से गौवंश को एक पेटी गुड़ का पावन भोग लगाया गया और गौ सेवा हेतु ₹5100 की राशि भेंट की गई।

इस अवसर पर कन्हैयालाल मालू अपनी धर्मपत्नी रायकंवरी, लूणकरण मालू की धर्मपत्नी विनीता मालू, सुरेंद्र कुमार मालू की धर्मपत्नी बेबी मालू, रौनक मालू सहित परिवारजन मौजूद रहे। सभी ने भोमियाजी दादोसा महाराज के मंदिर में पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी।
गौशाला प्रबंधक अगर सिंह ने बताया कि मालू परिवार का पैतृक गांव कोटासर है और आज भी परिवार धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों से निरंतर जुड़ा हुआ है। समय-समय पर परिवारजन गांव पहुंचकर मंदिरों व गौशाला में सेवा करते हैं।
गौशाला प्रबंधन ने मालू परिवार को दुपट्टा ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने भी परिवार के इस योगदान की सराहना की।