#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

मनोज स्वामी को मिला राजस्थानी साहित्य भूषण सम्मान, राजस्थानी भाषा पर हुआ गहन चिंतन- मंथन

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 24 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थानी रामलीला के लेखक और राजस्थानी भाषा मान्यता आंदोलन के प्रखर कार्यकर्ता मनोज स्वामी को रविवार को श्रीडूंगरगढ़ में गुणीजन सम्मान समारोह समिति की ओर से राजस्थानी साहित्य भूषण सम्मान दिया गया।

समारोह में उन्हें एक लाख रुपए नकद, शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र भेंट किए गए। बरखा की रिमझिम के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

“राजनेताओं की इच्छा शक्ति चूक गई है”

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार श्याम महर्षि ने कहा कि “भाषा के मामले में राजस्थान अपने पहले मुख्यमंत्री की भूल की सजा भुगत रहा है। आजादी के 75 साल बाद भी राजस्थानी को मान्यता नहीं मिली। राजनेताओं की इच्छा शक्ति चूक गई है। अगर मुख्यमंत्री चाहें तो कुछ ही दिनों में राजस्थानी को राजभाषा बना सकते हैं।”

“भाषा मरेगी तो संस्कृति भी मर जाएगी”

समिति अध्यक्ष लॉयन महावीर माली ने कहा कि “भाषा एक दर्पण है जिसमें संस्कृति का चेहरा दिखता है। भाषा मरते ही संस्कृति और परंपराएं भी खत्म हो जाएंगी। नेताओं को बाध्य किया जाए कि वे अपनी घोषणाएं और भाषण राजस्थानी में करें।”

“जनगणना में मातृभाषा राजस्थानी दर्ज करवाना न भूलें”

सम्मानित साहित्यकार मनोज स्वामी ने कहा कि “आज हर राजस्थानी की सबसे बड़ी लड़ाई भाषा की है। हमें आगामी जनगणना में अपनी मातृभाषा राजस्थानी दर्ज करवाना नहीं भूलना चाहिए। हम जमीनी स्तर पर भाषा आंदोलनकारी तैयार कर रहे हैं।”

विद्वानों ने रखे विचार

  • डॉ. मदन सैनी ने कहा कि सरकार ऐसे दिखा रही है जैसे भाषा आंदोलन से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।
  • कथाकार सत्यदीप ने कहा कि हमें राजनेताओं को बाध्य करना होगा कि वे भाषा की बात करें और भाषा में ही बात करें।
  • युवा साहित्यकार गौरीशंकर निमिवाल ने कहा कि गांव-कस्बों के युवाओं को भाषा आंदोलन से जोड़ना जरूरी है।
  • मुरलीधर उपाध्याय ने कहा कि मान्यता और राजभाषा लागू करने के लिए हर परिवार को जुटना होगा।
  • कार्यक्रम संयोजक डॉ. चेतन स्वामी ने कहा कि भौतिक स्वतंत्रता से ज्यादा कठिन है भाषा की स्वतंत्रता।

समारोह में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति, श्रीडूंगरगढ़ की ओर से भी मनोज स्वामी का सम्मान किया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष वसत्यनारायण स्वामी, मंत्री मनोज डागा, रामावतार मुन्धडा, दीनदयाल व्यास ने प्रशस्ति पत्र भेंट किया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 किसानों की बैठक में बिजली व फसल नुकसान पर उठी आवाज🟢 ईद मिलादुन्नबी पर तीसरा विशाल रक्तदान शिविर कल🟢 15वें उप राष्ट्रपति को मिलकर बधाई दी सम्पत सारस्वत बामनवाली ने