NEXT 17 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गौशाला के भामाशाह एवं मां करणी के अनन्य भक्त प्रहलाद नागल सुथार (दुलचासर, हाल बड़ोदरा) अपने परिवार सहित गौशाला पहुंचे। उनके साथ मित्र व गौ भक्त तेजाराम खुंडाल (ओसियां, हाल बड़ोदरा) भी आए।

इस अवसर पर परम गौ भक्त लिछुराम सुथार (दुलचासर), गोविंदराम छरंग (दुलचासर) और मनमोहन सुथार (दुलचासर) ने भी गौशाला आकर गौ सेवा की और भ्रमण किया।
प्रहलाद नागल सुथार का परिवार लंबे समय से समर्पित भाव से गौशाला से जुड़ा हुआ है और निरंतर गौ सेवा करता आ रहा है। समिति ने उनके परिवार के प्रति आभार जताते हुए सुख-समृद्धि की कामना की और उनका सम्मान किया।