NEXT 9 अप्रैल, 2025। समाज में फैली दहेज प्रथा के विरुद्ध एक सशक्त संदेश देते हुए नोरंगदेसर गांव में एक प्रेरणादायक शादी का आयोजन हुआ। गांव निवासी धनराज पुत्र पुरखाराम गोरछीया ने अपनी पुत्री किरण की शादी बिकासर (नोखा) निवासी हरिकिशन पुत्र पुरखाराम भाम्भू के साथ बिना किसी दहेज के मात्र 1 रुपया व नारियल लेकर संपन्न करवाई।

यह विवाह सिर्फ एक पारिवारिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक कुरीतियों को तोड़ने की दिशा में एक साहसिक कदम था। आज जहां शादियों में दहेज और दिखावे को सामाजिक प्रतिष्ठा से जोड़ा जाता है, वहीं इस शादी ने लोगों की सोच को झकझोर कर रख दिया है।
भाजपा नेता जयनारायण गोरछीया नोरंगदेसर ने मीडिया को बताया, “हम खुद सक्षम हैं और दहेज जैसी कुप्रथाओं को मिटाना हमारी जिम्मेदारी है। जब शिक्षित लोग इस बदलाव की शुरुआत करेंगे, तभी समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।”
इस शादी में उपस्थित सभी लोगों ने वर-वधु पक्ष के इस फैसले की सराहना की और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।