NEXT 23 जून, 2025। दहेज की लालच में विवाहिता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता नोजा (25) पुत्री गणपतराम मेघवाल निवासी ईयारा, हाल पीहर कल्याणसर नया, ने अपने पति गोपालराम और सास पानादेवी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2024 को हिन्दू रीति-रिवाज से गोपालराम पुत्र तुलछाराम मेघवाल निवासी ईयारा, तहसील बीदासर से हुई थी। शादी के समय उसके पिता गणपत राम द्वारा स्त्रीधन दिया गया था, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, नकद ₹31,000, घरेलू सामान, फर्नीचर, कपड़े आदि शामिल थे।
शादी के कुछ समय बाद ही पति और सास ने ₹1 लाख नकद और मोटरसाइकिल की मांग करनी शुरू कर दी। जब पीड़िता ने अपने पिता की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए देने से मना किया, तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। उसे खाना नहीं दिया गया, कमरे में बंद रखा गया और बार-बार शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी गई।
पीड़िता के अनुसार, लगभग 6 माह पूर्व ससुराल पक्ष ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और कहा कि जब तक ₹1 लाख और बाइक नहीं लाई जाती, तब तक उसे वापस नहीं लेंगे। 17 जून 2025 को जब पति और सास पीड़िता के पीहर आए तो उन्होंने फिर वही मांग दोहराई और कहा कि यदि दहेज नहीं मिला तो गोपालराम दूसरी शादी कर लेगा। साथ ही, पीड़िता द्वारा जब अपना स्त्रीधन मांगा गया तो इनकार कर दिया गया और कहा गया कि वह सामान अब दूसरी शादी में काम लिया जाएगा।
पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी मोहनलाल (SI) को नियुक्त किया गया है।