NEXT 13 मई, 2025। जैसलसर गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर की आग की चपेट में आई विवाहिता ने आखिरकार जिंदगी की जंग हार दी। 9 दिन तक जयपुर एसएमएस अस्पताल में इलाज चला, लेकिन सोमवार रात उसकी मौत हो गई। शव एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।
ठुकरियासर गांव निवासी परतू खां ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पोती बेबी (22) की शादी दो साल पहले विनोद पुत्र भागूखा मिरासी निवासी जैसलसर के साथ हुई थी। 3 मई को शाम के समय बेबी ससुराल में रसोई में खाना बना रही थी, तभी गैस सिलेंडर में आग लग गई और वह झुलस गई।
परिजनों ने पहले उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया, वहां से बीकानेर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर और बाद में जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान 12 मई की रात बेबी की मौत हो गई।
शादी को दो साल ही हुए हैं, इसलिए पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की है। एसएमएस अस्पताल में हेड कांस्टेबल संदीप कुमार की निगरानी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।