NEXT 9 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री क्षत्रिय युवक संघ की ओर से आयोजित मातृशक्ति प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। शायर कंवर अवाय (जैसलमेर) के संचालन में शुरू हुए इस शिविर में बीकानेर, गंगानगर, चूरू, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर और झुंझुनूं जिलों की करीब 150 बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं।

शिविर प्रमुखा शायर कंवर अवाय ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि “क्षत्रिय कुल में जन्म लेना हमारा सौभाग्य है। देवताओं ने भी इसी परंपरा में क्षत्रिय माता को ही चुना है। क्षत्रिय युवक संघ द्वारा रक्त पवित्रता और संस्कारों के संरक्षण का जो अभियान चलाया जा रहा है, वही हमारी असली पहचान है।”

उन्होंने बालिकाओं से कहा कि चार दिन तक चलने वाले इस शिविर में जो भी बातें बताई जाएं, उन्हें जीवन में उतारने का प्रयास करें। संघप्रमुख लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास की प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में मातृशक्ति विभाग प्रमुख जोरावर सिंह भादला का भी सान्निध्य मिल रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ प्रांत प्रमुख जेठूसिंह पुन्दलसर अपने सहयोगियों के साथ शिविर की संपूर्ण व्यवस्थाओं का संचालन संभाल रहे हैं।















