ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर कल सुबह 8 बजे निकलेगा जुलूस-ए-मोहम्मदी
NEXT 4 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में इस बार ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जश्न खास रहेगा। मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर शुक्रवार सुबह 8 बजे जामा मस्जिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलेगा, जो मुख्य मार्गों से होता हुआ जामा मस्जिद मैदान में सम्पन्न होगा।

खास बात यह है कि इस बार कस्बे में 1500वां जश्न-ए-मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मस्जिद, मदरसे और मुस्लिम मोहल्लों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।
कार्यक्रम को लेकर मौलाना वसीम अख्तर साहब श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत का नेतृत्व मौलाना दिलशाद रजा साहब ने किया।
इस मौके पर रुस्तम मनासिया, अलीशेर चौहान, सलीम मनासिया, सिकंदर चौहान, आरिफ चुनगर, इमरान भाटी, अजीज मनासिया, खुशी मोहम्मद, इमरान चौहान, आसिफ मनासिया, सोनू खत्री, इस्लाम चौहान, जहीर खत्री, फारूक मनिहार, इरफान धोबी, शकील चौहान, चांद बिसायती, नदीम धोबी, गुलाब नबी, सोकत मनासिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
