NEXT 24 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से रविवार को माहेश्वरी भवन में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया। मंडल की महिलाओं ने उत्साह के साथ सेवाएं दीं और पूरे आयोजन की व्यवस्थाएं संभालीं।

शिविर का शुभारंभ पहुंचे चिकित्सकों ने फीता काटकर और महेश पूजन के साथ किया। सुबह से देर शाम तक बड़ी संख्या में मरीज परामर्श के लिए पहुंचे। दिनभर में 600 से अधिक रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

डॉ. रुचिर अरन ने 40, डॉ. मीनाक्षी गोम्बर ने 70, डॉ. विकास पारीक ने 90, डॉ. जी.एस. विजय ने 110, डॉ. मदन गोपाल भट्टड़ ने 70, डॉ. सौरभ अग्रवाल ने 90 और डॉ. गौरव गोम्बर ने 150 से ज्यादा मरीजों को परामर्श दिया।

कार्यक्रम के अंत में मंडल की ओर से सभी डॉक्टरों का सम्मान कर आभार जताया गया।
