बैठक में पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां, शिविर में तुलसी सेवा संस्थान की टीम देगी सेवाएं
NEXT 2 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह (1 से 7 जुलाई) के सफल आयोजन को लेकर NVP भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी ने की।

बजरंग दल के जिला संयोजक वासुदेव सारस्वत ने सेवा सप्ताह की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी पदाधिकारियों को उनके कार्यभार सौंपे। उन्होंने बताया कि सप्ताह भर विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यों का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड संयोजक महेंद्र राजपूत ने कहा कि सेवा सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
बैठक के अंत में मंत्री दीपक सेठिया एवं मनीष नौलखा ने सभी पदाधिकारियों का आभार जताया और बैठक के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रखंड एवं नगर स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
5 जुलाई को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने जानकारी दी कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत 5 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर बासनीवाल भवन, सरदारशहर रोड में आयोजित होगा।
इस शिविर में तुलसी सेवा संस्थान की डॉक्टरों की टीम द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा।