NEXT 28 फरवरी, 2025। उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपखण्ड सभागार में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दलों को बूथ लेवल अभिकर्ताओं की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए, ताकि वे मतदाता सूचियों में पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने सहित विभिन्न निर्वाचन संबंधी कार्यों में सहयोग कर सकें।

बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी दी गई। इसमें भाजपा से भवानी प्रकाश तावणियां और राधेश्याम दर्जी, बसपा से ओमप्रकाश मोहरा, आरएलपी से नदीम अली, सीपीआईएम से मुकेश ज्याणी और कांग्रेस से केसराराम गोदारा शामिल हुए। निर्वाचन शाखा से नायब तहसीलदार रमेश सिंह, भव्य कटारिया और सहायक प्रोग्रामर मोहम्मद आरीफ भी बैठक में उपस्थित रहे।