NEXT 5 फरवरी, 2024 श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक बुधवार को गौरव पथ रोड स्थित किसान सभा कार्यालय में हुई। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और 13 फरवरी को बीकानेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

मूंगफली खरीद की समय सीमा बढ़ाने की मांग
बैठक में किसान सभा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गिरधारी महिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एमएसपी पर मूंगफली खरीद की अंतिम तिथि 18 फरवरी है, लेकिन अब तक केवल 4,000 किसानों की मूंगफली खरीदी गई है, जबकि 8,000 से अधिक किसान अब भी प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में सभी किसानों की मूंगफली खरीदना संभव नहीं है, इसलिए सरकार को खरीद की समय सीमा बढ़ानी चाहिए और किसानों के अटके हुए भुगतान तत्काल जारी करने चाहिए।
बीमा क्लेम और ट्रॉमा सेंटर की मांग
महिया ने कहा कि किसानों के संघर्षों के बाद दूसरा खरीद केंद्र शुरू हुआ है, लेकिन खरीद प्रक्रिया बेहद धीमी है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने फसल बीमा क्लेम, मूंगफली खरीद का भुगतान जल्द करने, खरीद प्रक्रिया तेज करने और इसमें व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग उठाई। इसके अलावा, जले हुए ट्रांसफार्मरों को तुरंत बदलने और क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था करने की भी मांग की गई।

13 फरवरी को बीकानेर में होगा प्रदर्शन
बैठक में महिया ने किसानों से 13 फरवरी को बीकानेर कलेक्ट्रेट पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि देशभर में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की अन्य मांगों को लेकर संघर्ष जरूरी है।
बैठक में तहसील अध्यक्ष भंवरलाल, राजेंद्र जाखड़, गिरधारी जाखड़, सरपंच सुनील मेघवाल, नथू नाथ मुंडा, मालाराम सांसी, पूर्व सरपंच धनाराम भादू, मुखराम भूकर, तोलाराम परीक, सत्तू नाथ सिद्ध, नवरंग गोदारा, काननाथ जाखड़, दौलत मेघवाल, लिच्छूराम भूंवाल, सीताराम गोदारा, कानाराम, बीरबल पूनिया, मुखराम नैन, भैराराम गोदारा, रामलाल लिखमादेसर, मुखराम नायक, मामराज महिया सहित अनेक किसान मौजूद रहे।