NEXT 12 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत गठित उपखंड स्तरीय टास्क फोर्स (BTF) की बैठक गुरुवार को पंचायत समिति सभागार स्थित वीसी कक्ष में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने की।

राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि बैठक में टास्क फोर्स सदस्य तहसीलदार कुलदीप मीणा, सहायक अभियंता रमन बंगड़, सीबीएमओ डॉ. राजीव सोनी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रप्रभा शर्मा, पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता विभाग किरण जोशी और शिक्षा विभाग से विक्रम सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में अध्यक्ष ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने, बाल विवाह की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से सुरक्षा हेतु SHE-Box पोर्टल की जानकारी प्रसारित करने तथा किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
महिला अधिकारिता विभाग की पर्यवेक्षक किरण जोशी ने उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग, बीकानेर डॉ. अनुराधा सक्सेना के निर्देशानुसार प्रसारित नवाचार सामग्री फाइल फोल्डर, वार्षिक कैलेंडर व नोटबुक्स का किट सभी सदस्यों को वितरित किया। साथ ही श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी भी साझा की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों के समन्वय से महिला सशक्तिकरण व बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के विकास के लिए प्रभावी कदम उठाने पर सहमति बनी।