NEXT 10 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई श्रीडूंगरगढ़ और सूडसर की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष बजरंग धारणियां ने की। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, हर गांव में ग्राम इकाई गठित करने और सामाजिक कार्य करने पर जोर दिया गया।

किसानों की समस्याओं पर मंथन
बैठक में बीकानेर जिला अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़ ने किसानों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। इसमें बिजली के ढीले तार, 55HP से ऊपर के लोड वाले क्षेत्रों में 100HP ट्रांसफार्मर की मांग, मौसम और बारिश से फसलों को हुए नुकसान, क्रॉप कटिंग की सही तकनीक और DAP एवं यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने जैसे मुद्दे शामिल रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात
बैठक के बाद किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने SDM से मिलकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही, AEN विद्युत विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों से भी किसानों की समस्याओं पर बातचीत की गई।
बैठक में शामिल लोग
इस बैठक में तहसील अध्यक्ष बजरंग सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य धने सिंह, श्रवण सिंह पुंदलसर, बलवंत सैन जैसलसर, ग्राम अध्यक्ष मांगीलाल बिश्नोई, रूप सिंह, रामकुमार बिश्नोई, श्याम सुंदर बिश्नोई, सुंदर गोदारा, रामरतन, बलवीर, अशोक, राजाराम बिश्नोई सहित कई किसान उपस्थित रहे।















