NEXT 20 मार्च 2025। श्री वीर तेजाजी मंदिर निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के उद्देश्य से आज श्री वीर तेजाजी मंदिर मेला कमेटी (महर्षि दयानंद छात्रावास एवं वीर तेजा मेमोरियल ट्रस्ट, स्टेशन रोड, श्रीडूंगरगढ़) द्वारा श्री वीर तेजा धर्मशाला में समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने की।

बैठक में उपस्थित समाज बंधुओं ने मंदिर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प लिया। इसी क्रम में आगामी 29 मार्च 2025 को समाज की एक बड़ी बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही, उन भामाशाहों से संपर्क करने हेतु एक समिति का गठन किया गया, जिन्होंने पूर्व में आर्थिक सहयोग की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक राशि जमा नहीं करवाई है। यह समिति 29 मार्च को समाज के समक्ष वस्तुस्थिति प्रस्तुत करेगी, जिससे आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जा सके।

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं शिलालेख पर चर्चा
बैठक में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित आयोजनों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, मंदिर में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों के नाम अंकित करने हेतु शिलालेख स्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित करने पर भी चर्चा हुई।
इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर श्याम सुंदर आर्य, तुलसीराम गोदारा, सरपंच हेतराम जाखड़, भीकराज जाखड़, श्रवणराम जाखड़, बीरबल गोदारा, लिछूराम जाखड़, आइदान गोदारा, किशन गोदारा, पेमाराम गोदारा (शेरुणा), श्रवण भाम्बू, गंगाराम बाना, गोपालजी गोदारा (बिग्गा), सहीराम गोदारा (लोडेरा), चाँदराम चाहर, गोपाल सायच, रामचंद्र गिला, बीरबल देहड़ू, प्रकाश दुसाद, सीताराम सिंवर, हनुमान महिया, गोपाल खिलेरी, भंवरलाल सारण, रामचंद्र जाखड़ (अभयसिंहपुरा), देवाराम ज्याणी (लिखमादेसर), रामनिवास जाखड़, रामप्रताप गोदारा (कल्याणसर), मूलाराम गोदारा, लालूराम कुकणा सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।