रैली के सफल आयोजन को लेकर तैयार की गई कार्य योजना, कार्यकर्ताओं में जोश
NEXT 8 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देशानुसार देशभर में चल रहे “संविधान बचाओ रैली” अभियान के तहत राजस्थान में भी कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय हैं। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जिले स्तर पर यह रैली 25 मई को आयोजित हो चुकी है।

अब श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगामी दिनों में होने वाली रैली को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। विधानसभा प्रभारी रामदेव ढाका ने बताया कि रविवार को श्रीडूंगरगढ़, ऊदरासर, मोमासर और रीड़ी सहित विभिन्न मंडलों में बैठकें आयोजित की गईं।

इन बैठकों में कार्यकर्ताओं को आगामी रैली के सफल आयोजन हेतु विस्तृत कार्ययोजना समझाई गई। साथ ही मण्डल स्तर की बैठकें, बीएलए फॉर्म भरवाना, प्रत्येक बूथ पर 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन, ग्राम पंचायत अध्यक्षों और उनके कार्यकारिणी सदस्यों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

रैली के माध्यम से सरकार से संविधानिक संस्थाओं की रक्षा करने और जातीय जनगणना की मांग को प्रमुखता से उठाया जाएगा। ढाका ने बताया कि संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाया जाएगा।
बैठक में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, विधानसभा प्रभारी रामदेव ढाका, श्रीडूंगरगढ़ मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश गुरावा, मनोज पारख, उदरासर मण्डल अध्यक्ष किसन गोदारा, मोमासर मण्डल अध्यक्ष शंकरलाल गोदारा, रीड़ी मण्डल अध्यक्ष गणेश जाखड़, रीड़ी से हेतराम जाखड़, हूणताराम जाखड़, मनोज सुथार सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।