NEXT 6 मार्च, 2025। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय बीकानेर के निर्देशन में 7 मार्च 2025 शुक्रवार को शाखा रिड़ी में मेघा ऋण मुक्ति शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में श्रीडूंगरगढ़ एवं बिग्गा क्षेत्र के NPA (गैर-निष्पादित संपत्ति) ऋणी भाग लेकर एकमुश्त समझौता (OTS) योजना का लाभ उठा सकेंगे।
शाखा प्रबंधक मोहनलाल सैनी ने बताया कि यह शिविर उन ऋणधारकों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अपने ऋण को निपटाने के इच्छुक हैं। मंडल कार्यालय बीकानेर के दिशा-निर्देशों के तहत इस योजना के तहत पात्र ऋणी विशेष छूट और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने सभी संबंधित ऋणधारकों से समय पर शिविर में पहुंचने की अपील की है ताकि वे इस योजना का अधिकतम लाभ उठा सकें।