NEXT 5 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के बिग्गा बास की युवती महक बिहानी, जो पिछले हफ्ते रहस्यमयी हालातों में लापता हो गई थी, को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बरामद किया है। महक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवक से सम्पर्क में आई थी।

युवती के पिता ने बेटी के गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। मामला सामने आने के बाद माहेश्वरी समाज के लोगों ने दो दिन पहले थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी को ज्ञापन सौंपा था। समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया था कि पुलिस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है।
पत्र से मिला सुराग, परिजनों ने फाड़ दिया था
पुलिस ने जांच में पाया कि महक ने घर से निकलने से पहले एक पत्र छोड़ा था, जिसमें उसने अपने फैसले के बारे में कुछ बातें लिखीं। परिजनों ने यह पत्र पुलिस को नहीं दिया और फाड़ दिया था। बाद में जब पुलिस टीम ने घर की तलाशी ली तो पत्र के टुकड़े बरामद किए गए।
मोबाइल छोड़ा घर पर, सोशल मीडिया ने दिलाई पकड़
महक ने घर छोड़ते वक्त अपना मोबाइल वहीं रख दिया था, जिससे शुरुआती जांच में पुलिस को सुराग नहीं मिला। बाद में पुलिस ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले तो पता चला कि वह बुलंदशहर निवासी उदित पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह जाट के सम्पर्क में थी।
पुलिस टीम यूपी पहुंची, दोनों को किया दस्तयाब
थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी ने बताया कि एक विशेष टीम बनाकर यूपी भेजी गई, जिसने दोनों को बुलंदशहर से दस्तयाब कर लिया। गुरुवार को पुलिस टीम युवती व युवक को श्रीडूंगरगढ़ लेकर पहुंचेगी।
समाज ने जताई नाराजगी, अब पुलिस ने राहत दी
महक के लापता होने के बाद समाज में गहरी चिंता थी। दो दिन पहले माहेश्वरी समाज ने थाने में ज्ञापन देकर तीखी नाराजगी जताई थी। अब युवती के मिल जाने से परिजनों ने राहत की सांस ली है।















