केडर रिव्यू और स्वतंत्र जॉबचार्ट लागू करने की मांग
NEXT 25 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन (पंजीकृत) राजस्थान की उपशाखा श्रीडूंगरगढ़ की ओर से शुक्रवार को विधायक ताराचंद सारस्वत को मुख्यमंत्री और पंचायतीराज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संगठन की ओर से मंत्रायलिक संवर्ग के कर्मचारियों के केडर रिव्यू एवं स्वतंत्र जॉब चार्ट की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।

संगठन का कहना है कि पहले से लिए गए हितसाधक निर्णयों को बाधित करने के उद्देश्य से कुछ बेनाम और मिथ्या शिकायतें की जा रही हैं। इन शिकायतों के आधार पर विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाहियों को संगठन ने निंदनीय बताया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के ब्लॉक महामंत्री व कोषाध्यक्ष गोविन्द मीना, ब्लॉक अध्यक्ष सोहनराम इन्दलिया, संरक्षक भोमराज गोदारा, जय प्रकाश महावर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
गोविन्द मीना ने कहा कि कर्मचारी वर्ग अपने हक की लड़ाई शांति से और संगठित रूप से लड़ रहा है, लेकिन यदि हमारी मांगों की अनदेखी जारी रही तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।